क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। आर्य समाज रामनगर रुड़की का 47 वां वार्षिकोत्सव 5 से 7 मई तक होगा। वार्षिकोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। संगठन के प्रधान डॉ. दिनेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता प्रो. विनय विद्यालंकार डीन शिक्षा प्रशिक्षण संकाय गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार रहेंगे। उनकी ओर से वैदिक कथा की जाएगी। भजनोपदेशक पंडित मुकेश शास्त्री भजनों की प्रस्तुति देंगे। 5 मई को यज्ञ के बाद सुबह दस बजे बाइक रैली ओम के ध्वज लेकर नगर में निकाली जाएगी। जिसका उद्देश्य आर्य समाज के प्रचार प्रसार और लोगों को वेदों की ओर चलने के लिए प्रेरित करना रहेगा। बैठक में उपप्रधान विवेक अरोड़ा, मंत्री संदीप यादव, उपमंत्री विराज सैनी, संरक्षक रामेश्वर प्रसाद सैनी, तेजपाल सिंह चौहान, ज्ञान सिंह सैनी, एसके शर्मा, सोनिया सैनी, अर्चना शास्त्री आदि मौजूद रहे।