क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। घट्टू घाट से बुलेट चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने चोरी की बुलेट भी बरामद की है। इससे पहले भी आरोपी दोपहिया वाहनों की चोरी में जेल जा चुके हैं। आरोपियों पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक दो अप्रैल को घट्टू घाट निवासी संदीप राणा की बुलेट घर के बाहर से चोरी हुई थी। शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ब्रह्मपुरी पुल के पास बुलेट सवार दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ और जांच में बुलेट संदीप राणा की निकली। आरोपियों की पहचान अजय निवासी चमोली और सुनील निवासी देवप्रयाग के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं ने बताया कि आरोपियों ने नशे के कारोबार के लिए बुलेट चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। जांच में पता चला है कि अजय और सुनील जनपद चमोली और कर्णप्रयाग क्षेत्र में पहले भी बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं।