क्राइम ब्रांच ने रुड़की। ऊर्जा निगम की टीम से मारपीट के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। निगम के एसडीओ पंकज गौतम ने तहरीर देकर बताया गया कि टीम गांव डेलना में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी। गांव निवासी सेठपाल को विद्युत चोरी में रंगे हाथ पकड़ा गया था। विभाग की टीम मीटर उतार रही थी। इस बीच अनुज और अंकुश ने विभाग की टीम से गाली गलौज कर मारपीट की। बढ़ते विरोध और हंगामे के बीच टीम वापस लौट गई। थानाध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।