क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पुत्र ने इस संबंध में शहर कोतवाली में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र की मुखिया गली निवासी पुनीत बजाज ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह 24 फरवरी को अपनी माता सरोज के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चित्रकुट आश्रम भूपतवाला में अपनी दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान इंडिया टेंपल के पास पहुंचने पर एक ट्रक ने उन्हे टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप वह और उसकी मां नीचे जा गिरे। मां के सिर में गंभीर चोट आने पर जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है।