क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुद्रपुर। संदिग्ध हालात में एक युवक ने पड़ोसी के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के दौरान किराएदार महिला सामान लेने बाजार गई हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। गदरपुर मजार शिला इंटर कॉलेज की नहर वाली कॉलोनी में पर्वतपुर दरियाल थाना टांडा निवासी गुरजिंदर सिंह (37) पुत्र जगतार सिंह किराए पर रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार सुबह वह अपनी छत से होते हुए पड़ोसी के कमरे में गया। पड़ोस में किराए पर रहने वाली महिला आशा से चोट लगने की बात कहकर सरसों का तेल मांगा। यह सुनकर महिला किराने की दुकान पर सामान लेने चली गई। पुलिस के अनुसार, महिला की गैर मौजूदगी में गुरजिंदर सिंह कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी के फंदे पर झूल गया। 25 मिनट बाद जब महिला वापस लौटी तो देखा कमरा अंदर से बंद है। खिड़की के अंदर से देखा तो गुरजिंदर फंदे पर लटका हुआ था। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुरजिंदर का शव फंदे से उतारकर कब्जे में लिया। उप निरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!