क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके ऋषिकेश आगमन के दौरान काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे युवा कांग्रेस के चार पदाधिकारियों को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का श्रीदेव सुमन विवि ऋषिकेश कैंपस में दोपहर बाद शिलान्यास कार्यक्रम था। इसके मद्देनजर युवा कांग्रेस ने सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को हरिद्वार रोड पर कोयलघाटी तिराहे पर काले झंडे दिखाने की घोषणा की। युवा कांग्रेस की इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस हरकत में आयी और शहर में कांग्रेसियों की गतिविधियों पर नजर रखने लगी। सीएम के आगमन से पहले ही कोयलघाटी तिराहे पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात रही। इसी बीच करीब 12.30 बजे पुलिस ने परशुराम तिराहे पर दबिश देकर युवा कांग्रेस के चार लोगों को हिरासत में ले लिया। यह सीएम को काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे थे। उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि हिरासत में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति, ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, जितेंद्र पाल, सौरभ वर्मा को लिया गया है। हिरासत में लिए गए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार पर बेरोजगार युवाओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!