क्राइम स्टोरी न्यूज़। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत अंतर्विभागीय समन्वय समिति डीसीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के समस्त निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों को सीआरएस पोर्टल पर एड करते हुए पोर्टल पर लाॅगिन जारी किया जाए। बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद के 144 निजी चिकित्सालयों को पोर्टल पर एड कर लिया जाए जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यों में तेजी लाते हुए सभी चिकित्सालयों को एड करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रजेन्टेशन के माध्यम से सीआरएस पोर्टल की विस्तारपूर्वक जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में बताया गया कि सीआरएस पोर्टल से जारी प्रमाण-पत्र क्यूआर कोड आधारित  होते हैं। जिनको स्कैन कर प्रमाणित किया जा सकता है। अवगत कराया गया है कि 1 जनवरी से जन्म मृत्यु के पंजीकरण आॅनलाइन दर्ज करने के निर्देश उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिए गए है। जिस पर कार्य गतिमान है। बैठक मे उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ० शिखा जंगपांगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० नरेन्द्र कुमार, उप निदेशक एसएस नेगी आदि संबंधित अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!