क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। ग्रामसभा छिद्दरवाला में एक व्यक्ति की जमीन के दो लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने के बाद उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। रायवाला पुलिस के मुताबिक रणदीप पुत्र स्व. सहदेव सिंह ग्रेवाल निवासी छिद्दरवाला ने शिकायत देकर बताया कि गांव में उसकी जमीन है। आरोप है कि श्यामपुर स्थित गढ़ी होश्यिरपुर निवासी रविंद्र पोखरियाल और उसके भाई सतेंद्र पोखरियाल पुत्र अतर सिंह ने जमीन के फर्जी विक्रय पत्र तैयार किए और जमीन कब्जा ली। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।