क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। क्षेत्र की चित्रा टाकीज गली में बने होटल विनायक इन में कमरा किराए पर लेने के बहाने से पहुंचा एक युवक होटल मैनेजर का मोबाइल फोन ले उड़ा था। होटल मैनेजर ने पुलिस से शिकायत की थी। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद युवक के संबंध में अहम जानकारी जुटाई गई। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के साथ साथ उसके दो साथी भी दबोचे गए। आरोपियों के कब्जे से होटल मैनेजर के मोबाइल फोन समेत अन्य छह मोबाइल फोन बरामद हुए है आरोपियों के नाम अमन अरोडा निवासी गायत्री विहार कालोनी गेट नंबर चार शांतिकुंज के पास भूपतवाला, सोहन सिंह जगवाण निवासी नया गांव मल्हान पटेलनगर देहरादून हाल निवासी निकट पुराना रानीपुर मोड़ एवं शैलेश द्विवेदी निवासी दुगड्डा थाना कोटद्वार जिला पौडी गढ़वाल हाल निवासी निकट विशाल मैगामार्ट पुराना रानीपुर मोड़ है। सम्बन्धित धाराओं में आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।