क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। नगर क्षेत्र के वार्डों में ओबीसी गणना का कार्य शुरू हो गया है। सर्वे में बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। यह प्रक्रिया 15 दिन में पूरी करने का समय निर्धारित किया गया है। नोडल अधिकारी एसडीएम युक्ता मिश्रा और तहसीलदार मोहम्मद शादाब की निगरानी में गणना पूरी होगी। गुरुवार को नगरपालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने नगर के 20 वार्डों में गणना से जुड़े 40 प्रगणकों और पांच सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया। एसडीएम युक्ता मिश्रा ने बताया कि कर्मचारी अब घर-घर जाकर गणना के लिए फार्म भरेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से सर्वे प्रक्रिया में सहयोग की अपील की है।