क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। सचिन राणा की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में प्रशासन ने जांच बैठा दी है। जांच के लिए तहसीलदार और सरकारी अस्पताल के सीएमएस को नामित किया गया है। दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को एसडीएम ने दिए हैं। दून मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में विस्थापित कॉलोनी श्यामपुर निवासी सचिन राणा भर्ती थे। 12 फरवरी को तबीयत बिगड़ने पर सचिन को तिलक रोड के प्राइवेट हॉस्पिटल रेफर किया गया। इस बीच सचिन को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पिता महावीर राणा ने दून रोड पर अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही और जानबूझकर पथरी का ऑपरेशन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी। एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि सचिन की मौत से जुड़ा यह मामला शिकायत के तौर पर उन तक भी पहुंचा। लिहाजा, अब इसमें तहसीलदार अमृता शर्मा और सीएमएस डॉ. प्रदीप चंदोला की संयुक्त जांच समिति गठित की गई है। समिति की रिपोर्ट में लापरवाही से जुड़े तथ्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।