क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। पुलिस ने घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने के दो आरोपियों को मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया हैं। कस्बे की चांद कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके घर में रखे दो मोबाइल चोरी हो गए। पुलिस ने जोगराज निवासी चांद कॉलोनी मक्खनपुर की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया था। बीते मंगलवार रात भगवानपुर कस्बे से दो युवकों को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम जॉनी उर्फ नौशाद व कासिब निवासी हबीबगढ़ कुतुब शेर जनपद सहारनपुर बताया है। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।