क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने एक युवक को देर रात आनेकी हेत्तमपुर पुल से चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक का आर्म्स एक्ट में चालान कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। मंगलवार रात पुलिस आनेकी-हेत्तमपुर पुल पर गश्त पर थी। पुल पर उन्हें एक युवक दिखाई दिया। उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि आसिफ पुत्र सईद निवासी सलेमपुर दादूपुर कोतवाली रानीपुर को चाकू के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट से जेल भेज दिया है।