क्राईम स्टोरी न्यूज़ पौड़ी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने सोमवार को पौड़ी कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ प्रेमलाल टम्टा ने लंबित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। निरीक्षण के दौरान कोतवाली के अभिलेखों को चेक कर शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि को भी देखा। इस मौके पर पुलिस कार्मिकों को आवश्यक जानकारी भी दी गई। निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने सीओ को विभिन्न अभिलेखों आदि के बारे में जानकारी दी। सीओ पीएल टम्टा ने स्वयं आंखों पर पट्टी बांधकर पुलिस कार्मिकों को अस्लाह को खोलने, जोड़ने व कारतूस की जानकारी देते हुए उनकी हैंडलिंग करवाई।