क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। शहर में दिनदहाड़े एक सिरफिरे ने श्रीहेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के सेवादार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी ने सरेआम गुरुद्वारे के बाहर वारदात को अंजाम दिया। भागने के दौरान आश्रम के कर्मचारियों ने पीछा कर बामुश्किल उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया गया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे का सेवादार कपिल (53) पुत्र दुखीराम शाह निवासी ग्राम पहालाम, पोस्ट पहाड़पुर, जिला सहरसा, बिहार तनख्वाह की रकम पोस्ट ऑफिस मुनिकीरेती में जमा कराने निकला था। गुरुद्वारे से महज कुछ दूरी पर ही एक सिरफिरे युवक ने पीछे से कपिल के कंधे में धारदार हथियार घोंप दिया। घटना के बाद मौके से भाग रहे सिरफिरे को गुरुद्वारे के कर्मचारियों ने पीछा कर पकड़ लिया। लहूलुहान हालत में कपिल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।