क्राईम स्टोरी न्यूज़ पिथौरागढ़। जनपद में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सस्ता गल्ला विक्रेता तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार करेंगे। इस दौरान राशन वितरण पर पूर्णतया रोक लगी रहेगी। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फैडरेशन के जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि आगामी 7 से 9 फरवरी तक सस्ता गल्ला विक्रेता राशन वितरण नहीं करेंगे। कहा केंद्र सरकार की मनमानी नीतियों के कारण सस्ता गल्ला विक्रेताओं के साथ ही उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 400 से अधिक दुकानों में बायोमैट्रिक मशीन लग गई है पर साइट व नेटवर्क न होने से राशन वितरण में दिक्कत आ रही है। ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी उनको राशन नहीं दिया जा सकता है। केंद्र सरकार ने फ्री राशन देने की घोषणा कर वाहवाही लूटने का काम किया है लिए विक्रेता ढुलान, वितरण कैसे करेगा इसका कोई प्रावधान तक नहीं किया गया है।