क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। ऊर्जा निगम की ओर से सेलाकुई स्थित कार्यालय में विद्युत समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 12 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से छह शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में अधिकांश शिकायतें मीटर बदलने, बिलों में संशोधन, बिजली लाइन शिफ्टिंग से संबंधित दर्ज की गई। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि सेलाकुई, राजावाला, तेलपुरा, अटकफार्म, भाऊवाला, रामसावाला, जमनपुर, प्रगति विहार में आवासीय भवनों के ऊपर से झूलती तारें लोगों के लिए खतरे का सबब बनी हुई हैं। कई संपर्क मार्गों पर भी तारें झूल रही हैं, जिनके चपेट में वाहनों के आने का खतरा बना रहता है। कुछ शिकायतकर्ताओं ने बताया कि लंबे समय से बिल मानक से अधिक दिए जा रहे हैं। बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जा रही है। कहा कि मानक से अधिक बिलों का भुगतान करना ग्रामीणों के लिए संभव नहीं हो रहा है। ऊर्जा निगम के एसडीओ विनीत गुप्ता ने बताया कि मानक से अधिक बिलों की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। जबकि अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दी गई है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता गौरव शर्मा, अधिशासी अभियंता मोहन मित्तल, अवर अभियंता अतोल रावत और सिकायतकर्ता आदि लोग मौजूद रहे।