क्राईम स्टोरी न्यूज़ अल्मोड़ा। पुलिस ने 12 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज किया है। पुलिस ने वाहन DL 09 CR 2788 को चेकिंग के दौरान रोका तो तलाशी में गौरव कुवार्बी निवासी ग्राम बधाण, पोस्ट चिलियानौला के कब्जे से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। टीम में एसआई मोहन सिंह सौन, कांस्टेबल महेंद्र देवड़ी, अशोक गिरी मौजूद रहे।