क्राईम स्टोरी न्यूज़ अल्मोड़ा। नशा मुक्ति केंद्र हवालबाग में डीएम वंदना और एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने एनकॉर्ड की समीक्षा बैठक की। बैठक में नशामुक्ति केंद्र हवालबाग के भवन सुदृढ़ीकरण, स्टाफ को बढ़ाने और भर्ती युवाओं के लिए अधिक व्यवस्थाएं करने व उन्हें सामाजिकता से जोड़ने पर निर्णय लिया गया। डीएम ने नशा मुक्ति अभियान के तहत शिक्षा और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सौ से अधिक चयनित स्कूलों में कार्यक्रम संचालित करने, एसडीएम को नशा ग्रस्त क्षेत्रों में अधिक से अधिक भ्रमण कर कार्रवाई करने समेत आयुष विभाग और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को रोस्टर बनाकर नशामुक्ति केंद्र के संचालन करने के निर्देश दिये। एसएसपी ने ऑपरेशन निश्चय के तहत पूरे अल्मोड़ा को नशा मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक रखने की बात की।