क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। साइबर ठग ने किराये पर कमरा लेने का झांसा देकर नत्थनपुर निवासी एक व्यक्ति को 95 हजार रुपये का चूना लगा दिया। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि केआर वेलवाल निवासी शांतिकुंज, नत्थनपुर ने तहरीर दी। कहा कि उन्होंने अपने घर में कमरा किराये पर देने की पोस्ट डाली थी। उनके पास बबलू कुमार नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को सीआईएसएफ कर्मचारी बताया। कहा कि उसकी पोस्टिंग जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुई है। कमरा लेने की डील करते हुए ऑनलाइन किराया भेजने का झांसा देकर पीड़ित से ई वॉलेट की जानकारी ली। इसके बाद दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनके बैंक खाते से 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!