क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। जनप्रतिनिधियों के स्थान पर बैठकों में उनके पति व रिश्तेदार पहुंच रहे हैं। गांव की सरकार में शिक्षित एवं सुयोग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए जागरूकता के तमाम अभियान चलाए जाते हैं। लेकिन आज भी पंचायतों में चुने गए जनप्रतिनिधियों के स्थान पर बैठकों में उनके पति व रिश्तेदार पहुंच रहे हैं। ताजा मामला नारसन विकास खंड का है। जहां क्षेत्र पंचायत समिति (बीडीसी) की बैठक में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के स्थान पर उनके ससुर, जेठ, पति और देवर बैठक में पहुंच गए। खंड विकास अधिकारी ने इस पर आपत्ति जताई। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने सख्ती दिखाते हुए सबको बाहर का रास्ता दिखाया। साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि ही बीडीसी बैठक में शामिल होंगे। बैठक में कई विकास कार्यों को मंजूरी मिलने के साथ ही मंगलौर-झबरेड़ा मार्ग की सड़क मार्च तक बनाए जाने की बात कही गई। नारसन ब्लाक सभागार में बीडीसी की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह आदि अधिकारी हिस्सा लेने पहुंचे। इस मौके पर अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने बताया कि देहात क्षेत्र में नालों का अभाव है। जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसके अलावा मंगलौर से झबरेड़ा जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। सात साल से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। जबकि मुख्यमंत्री से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि इस सड़क को लेकर कई तरह की घोषणाएं कर चुके हैं। जिस पर सहायक अभियंता लोनिवि विजय मोगा ने बताया कि इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीस दिसंबर को टेंडर निकाले जाएंगे। 25 मार्च तक उप्र के बार्डर तक इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। शासन ने 8.65 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कर लिया है। नगला सलारू की प्रधान रीना ने गांव में खराब पड़े नलकूप को ठीक कराने और नए नलकूप लगाए जाने के साथ ही सौर ऊर्जा लाइट लगाए जाने की मांग की। बीडीसी सदस्य भावना चौधरी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में दोबारा से सर्वे कराए जाने की मांग की। विधायक प्रदीप बत्रा के प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी ने कोटवाल और टिकोला में अधूरे पड़े नाले के निर्माण को पूरा कराए जाने की मांग की। बैठक में ग्राम प्रधानों ने बताया कि सरकार से कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर बाजार में डीलर किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं नगद खरीदने पर वही यंत्र सस्ता और सब्सिडी के नाम पर महंगा बेचा जा रहा हैं जिला पंचायत सदस्य अंशुल चौधरी ने ग्राम सुसाड़ा, सढोली और ग्राम लखनौता में इकबालपुर चीनी मिल के सेंटर लगाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि किसानों की फसल को बंदर खराब कर रहे हैं। इसलिए बंदरों को पकड़ना जरूरी है। मोहम्मदपुर जेट में सांसद निधि से बनाए जा रही सड़क का काम रुका हुआ है। ग्राम प्रधान संजय कुमार ने सड़क को पूरा कराए जाने की मांग की। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कोमल देवी, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, उप वरिष्ठ प्रमुख विक्रांत राठी, कनिष्ठ प्रमुख डोली, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश खंड, विकास अधिकारी आलोक गार्गेय, एडीओ पंचायत धर्मपाल तेजवान, एबीडीओ सुभाष सैनी, मनोज त्यागी, राजकुमार और अनुराग शर्मा आदि बैठक में मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!