क्राईम स्टोरी न्यूज़। देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एक जनवरी से हैदराबाद और पुणे के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध होगी। देहरादून से हैदराबाद और पुणे के लिए लंबे समय से यात्रियों की ओर से मांग की जा रही थी जिसको देखते हुए यह सेवा शुरू की जा रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया एक जनवरी से सुबह 9:15 बजे हैदराबाद से इंडिगो एयरलाइंस का विमान देहरादून के लिए उड़ान भरेगा, जो 11:30 बजे देहरादून पहुंचेगा। यही विमान आधा घंटा रुकने के बाद देहरादून से 12:00 बजे उड़ान भरेगा। दोपहर 2:15 बजे पुणे पहुंचेगा। इंडिगो का यही विमान दोपहर तीन बजे पुणे से देहरादून के लिए उड़ान भरेगा। शाम 5:15 बजे देहरादून हवाई अड्डे पर उतरेगा। यही विमान देहरादून से शाम 5:55 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगा। और वह रात्रि 9:40 हैदराबाद पहुंचेगा। डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि देहरादून से हैदराबाद और पुणे के लिए लंबे समय से यात्रियों की ओर से मांग की जा रही थी, जिसको देखते हुए यह सेवा शुरू की जा रही है।