रुडकी। अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ एचआरडीए की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही की है। टीम ने शहर और देहात के अलग-अलग जगहों पर सात व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सीज किया। कार्यवाही के दौरान नव निर्माण कराने वाले व्यावसायिक लोगों में हड़कंप की स्थिति रही। संयुक्त सचिव अभिनव शाह ने गुरुवार को साप्ताहिक सुनवाई की थी। सुनवाई में 15 मामले सामने आए थे। संयुक्त सचिव ने अनुपस्थित लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निर्देश को अमलीजामा पहनाते हुए टीम शुक्रवार को कार्यालय से बाहर निकली। नगला इमरती में एक, मोहनपुरा दिल्ली रोड में चार दुकानें, इकबालपुर में एक और सुनहरा रोड पर एक व्यावसायिक भवन सील किया गया। सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि संयुक्त सचिव के दिशा निर्देश में सात व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सील किया गया है। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता संजीव अग्रवाल, रवि कुमार, गोविंद सिंह सोहन और गौरव मौजूद रहे।