क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुद्रपुर। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरेंद्रनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कोर्स और सामान्य ज्ञान के संबंध में जानकारी ली। और बताया कि बच्चों को पहाड़ा, हिंदी, अंग्रेजी, गणित का ज्ञान भी कम था। तहसीलदार ने शैक्षणिक स्तर में कमी पर तैनात अध्यापकों को सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कक्षाएं अलग-अलग लगाने के भी निर्देश दिये। तहसीलदार त्रिपाठी ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण में मिड डे मील की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं थी। उन्होंने मानकानुसार मिड डे मील तैयार करने को कहा। बताया कि 173 छात्र विद्यालय में पंजीकृत है, जबकि उपस्थिति केवल 98 छात्रों की मिली थी। उन्होंने छात्रों की उपस्थिति के लिए अभिभावकों से संपर्क करने के निर्देश दिए।