क्राइम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर रोब गांठने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अपनी शादी में लाईसेंसी हथियारों से हर्ष फायरिंग करने के मामले में कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दूल्हे के विरूद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हारुन खान निवासी मोहल्ला कोटरावान का उसकी शादी में लाइसेंसी रायफल से हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसएसपी द्वारा वीडियो पर संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रायफल व लाइसेंस जब्त कर लिया हैं। साथ ही लाईसेंस निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने की कार्रवाई भी की है। दूसरी और तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने के मामले में थाना पथरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंजीत कुमार निवासी अंबुवाला को तमंचे व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस के अनुसार बीती जानकारी मे 19 नवम्बर को युवका का सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वीडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी, एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, कांस्टेबल जयपाल व राजीव शामिल रहे।