क्राइम स्टोरी न्यूज़ अयोध्या । डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अन्तरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व कुलपति बिग्रेड व कुलसचिव बिग्रेड खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ 29 नवम्बर से शुरू होकर 21 दिसम्बर तक चलेगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल द्वारा 29 नवम्बर को पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा भवन, एमिनिटी सेंटर में दोपहर एक बजे अन्तरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परिसर में अन्तरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में क्रीड़ा प्रभारी आवासीय परिसर डॉ0 मुकेश वर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों को खेलकूद के समय-सारणी से सूचित कर दिया गया है। इसमें 29 नवम्बर से 21 दिसम्बर के बीच टेबल-टेनिस, कबड्डी, योग, कैरम, चेंस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कराटे, फूटबाल, पॉवर लिफ्टिंग, नेटबॉल, क्रिकेट सहित अन्य प्रतियोगिताएं परिसर में सम्पन्न होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!