क्राइम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी टूटे दिलों को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। कहा कि भाजपा के राज में तेजी से महंगाई बढ़ रही है। महिलाओं पर अत्याचार भी लगातार हो रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के तहत जबरदस्तपुर जौरासी में सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटकर दिलों को तोड़ने का काम कर रही है। कहा कि कांग्रेस के राज में गैस सिलेंडर 415 रुपये मिलता था। आज उसकी कीमत एक हजार रुपये से अधिक हो गई है। खाद्य तेलों के दाम बहुत बढ़ गए हैं। खाने-पीने के हर सामान के दाम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस के राज में गरीबों के लिए कई तरह की योजना चलाई गई थी। मौजूदा सरकार ने अधिकतर योजनाओं को बंद कर दिया है। इसके चलते गरीब जनता महंगाई से त्रस्त चल रही है। कलियर विधायक फुरकान अहमद, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कांग्रेस को और मजबूत करने की अपील की। इस दौरान मीर हसन, शमशाद, इस्तखार, राव नवबहार, आसिफ अली, आजम, मुस्तकीम और आजम याशी आदि मौजूद रहे।