क्राइम स्टोरी न्यूज़ जालंधर। सोशल मीडिया पर हथियारों को लेकर पिजा कपल की वीडियो वायरल होने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक और ऐसा ही मामला महानगर में सामने आया है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक युवती सरेआम हवा में फायरिंग करती नजर आ रही है। पायल परम नाम की एक लड़की की वीडियो वायरल हुई हैं जिसमें वह सरेआम फायर करती नजर आ रही है। ये वीडियो नई है या पुरानी इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। बेशक पंजाब सरकार द्वारा हथियारों को लेकर सख्ती बरती जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में बढ़ रहे क्राइम को देखते गन कल्चर पर रोक लगाने हेतु हथियारों को प्रमोट करने वाली सभी एक्टीविटीज पर रोक लगाई हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी सोशल मीडिया में हथियारों वाली वीडियो लगातार सामने आ रही हैं।