क्राइम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थि 23 नवंबर को सुबह 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार में शैक्षिक योग्यता के साथ मूल प्रमाण पत्र छाया प्रतिलिपि, बायोडाटा और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं।अभ्यर्थियों का उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण होने के साथ साथ भारत सरकार के NCS पोर्टल www.nes.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पांच पद, सेल्स एंड मार्केटिंग के 25 पद और ऑफिस स्टाफ के 15 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को वेतन 15 हजार रुपये से 35 हजार रुपये तक निर्धारित किया गया है।