क्राइम स्टोरी न्यूज़ मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निर्माणाधीन बिजली का टावर गिरने से पश्चिम बंगाल के दो मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घटना मुंडाली पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले अजराना गांव के बाहरी इलाके में हुई। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद हसरत और 24 वर्षीय मोहम्मद अजमल के रूप में हुई है, दोनों बंगाल के मालदा जिले के गौरीपुर इलाके के निवासी हैं। सभी घायल व्यक्ति भी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब बुलंदशहर के कसौटी से गुलावठी इलाके तक बिजली लाइन बिछाने के लिए टावर के ऊपरी हिस्से को जोड़ा जा रहा था। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।