क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। नशा मुक्ति केंद्र के संचालक के खिलाफ पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक वंदना नेगी को मामले की जांच सौंपी गई है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मुकर्रबपुर थाना पिरान कलियर निवासी व्यक्ति ने बताया कि पुत्र नशे का आदी था। लत से दूर करने के लिए पुत्र को अनमोल जीवन समिति बेलड़ी के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। कुछ समय बाद पुत्र को घर लाया गया तो वह दोबारा से नशा करने लगा। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि केंद्र का संचालक मरीजों को स्मैक के धंधे में शामिल कर रहा है। मरीजों से स्मैक की खरीद फरोख्त करवाता है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हेमंत निवासी अनमोल जीवन समिति बेलड़ी के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।