देहरादून। शराब तस्करी में कई बार गिरफ्तार हो चुके आरोपी के खिलाफ गुंडा ऐक्ट में कार्रवाई करने के बाद शुक्रवार को छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया। एसएसआई राजपुर विनोद गोला ने बताया कि दिल बहादुर उर्फ दिलबाहर निवासी कांठबंग्ला राजपुर के खिलाफ आबकारी अधिनियम समेत अन्य अपराध में कई केस दर्ज हैं। उसे डीएम की अनुमति पर जिले की सीमा से बाहर छोड़ा गया है।