क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। भगवानपुर ब्लॉक के सिकंदरपुर भैंसवाल ग्राम पंचायत से प्रधान पद के उम्मीदवार राव नाजिम फरमूद ने अपने प्रतिद्वंदी राव राशिद नंबरदार को 114 वोटों से पराजित करते हुए बड़ी जीत हासिल की है। बता दें राव नाजिम पूर्व कैबिनेट मंत्री राव फरमूद के बेटे हैं। इस दौरान जीत के बाद राव नाजिम फरमूद ने ग्राम पंचायत के तमाम मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि जिन मुद्दों के आधार पर आप लोगों ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है उसे मे पूरा करने के लिए दिन रात आपके बीच खड़ा रहकर पुरा करूंगा और कहा कि अगर ग्राम पंचायत सिकंदरपुर भैंसवाल के किसी व्यक्ति को किसी भी वक्त मेरी आवश्यकता होगी तो में उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा और उनकी हर संभव मदद करूंगा। और कहा कि जो वादे मैंने वोट मांगते वक्त जनता से किए हैं उन्हें में अवश्य पूरा करूंगा। इस दौरान समर्थकों ने उनका मालार्पण कर ढोल नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर राव आस्कर, राव वाहिद, राव खुसनूद, नदीम, रहीश, वाकिब, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।