क्राइम स्टोरी न्यूज़ हल्द्वानी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक व्यक्ति पर जमीन बेचने के बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने जमीन बेचने के नाम से पीड़ित से लाखों रुपये ले लिए थे। बुधवार को कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि बृजेश कुमार पुत्र स्व. ललित कुमार लक्ष्मीपुर बनिया ने एक व्यक्ति को तीन बीघा जमीन बेची थी, लेकिन आरोपी ने जमीन का सौदा 55 लाख रुपये में किया था। दो लाख बयाना व 16 लाख रुपये ले लिए थे। बताया कि रजिस्ट्री की बारी आई तो आरोपी मुकर गया। कोतवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी बृजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।