देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज गांव श्रीकोट पहुंचे। अंकिता के परिवार से मिलकर हरीश रावत ने उन्हें सांत्वना दी। साथ ही हरीश रावत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राज्य उनके साथ है। उन्होंने सरकार से भी इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलवाने की बात कही। इस दौरान हरीश रावत ने अंकिता के परिजनों व गांववालों से बात की। साथ ही एक मांग पत्र उत्तराखंड सरकार के नाम भी दिया। इस बारे में हरीश रावत ने मौके से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राज्य उनके साथ है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश सरकार से आरोपियों को हर हाल में सजा दिलाये जाने की पैरवी की। पूर्व सीएम रावत ने डीएम पौड़ी से मोबाइल पर बात कर आंकिता के भाई अजय भंडारी को जिले में ही नौकरी दिलाने को लेकर बात कही। साथ ही हरीश रावत ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।