क्राइम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। रुड़की में जहरीली शराब से मौतों के बाद सक्रिय आबकारी विभाग ने माजरी माफी में शराब का अवैध गोदाम पकड़ा है। जिसमें करीब ढाई सौ पेटी अंग्रेजी व विदेशी शराब बरामद हुई है। जनपदीय प्रवर्तन की ओर से सूचना के बाद ये कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि करीब एक साल से ये गोदाम चल रहा था। अब विभाग इस पड़ताल में लग गया है कि आखिर इस गोदाम से कहां कहां शराब की सप्लाई की जा रही थी। आबकारी विभागकी और से शराब के सेंपल लेकर जांच के लिए भी भिजवा दिए गए है ताकि ये भी पता चले कि कहीं यहां मिलावट के बाद तो शराब को आगे नहीं भेजा जा रहा था। क्योंकि मौके से रैपर और पैकिंग का सामान भी बरामद किया गया है। वहीं इस क्षेत्र में इतना बड़ा अवैध गोदाम मिलने के बाद थाना पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। गोदाम पकड़ने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक रीना ,हेड कांस्टेबल राकेश नाथ,प्रीति,गोविंद,आफताब,हिशाम,