देहरादून। UKSSSC के चयनित अभ्यर्थियों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान यूकेएसएसएससी के चयनित अभ्यर्थियों ने मामले में अपनी बात रखते हुए कहा कि नकल करने वाले अभ्यर्थियों और आरोपियों के खिलाफ जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा मामले में पारदर्शी तरीके से उत्तीर्ण छात्रों को न्याय दिलवाया जाना चाहिए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने uksssc के चयनित अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि उनके साथ न्याय किया जाएगा।