पौड़ी। डीएम विजय कुमार जोगदण्डे ने जिला खनन न्यास निधि के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्व में पूर्ण किये गये सभी कार्यो का फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। डीएम पौड़ी ने कहा कि जिन कार्यों को स्वीकृति मिल गई है उनकी डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करें। डीएम ने शिक्षा विभाग को विद्यालयों की चारदीवारी का निर्माण कार्य मनरेगा से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां छोटे-छोटे कार्यों के प्रस्ताव हैं, उसके लिए एक कमेटी बनाकर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया जाए।