ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच पेटी बीयर और 96 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज किया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार को क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित मनसा देवी तिराहे पर एक कार को रोककर तलाशी लेने पर उससे तस्करी कर लायी जा रही 5 पेटी बीयर पकड़ी गई। मौके से नरेंद्र पुत्र जीत सिंह निवासी गढ़ी होशियारपुर, श्यामपुर, ऋषिकेश को पकड़ा गया है। वहीं, हीरालाल मार्ग स्थित परशुराम चौक के पास 96 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ संजय पुत्र पतराम सिंह निवासी झुग्गी झोपड़ी, गोविंदनगर, ऋषिकेश भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।