रुड़की। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर अवस्था में उसे रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय एक युवती का पास के गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी मामले को लेकर आपस में दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते गुरुवार की रात को 19 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपना जीवन समाप्त करने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे रुड़की के एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां पर कुछ देर उपचार किया गया। लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। एसएसआई रफत अली ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवती के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।