देहरादून। राज्य में काल सेंटर के नाम पर फर्जीवाड़े के लगातार मामले सामने आ रहे मामलों के बाद पुलिस मुख्यालय के अधिकारी सतर्क हो गए है। डीजीपी अशोक कुमार की ओर से काल सेंटरों में गड़बड़ी की सूचना के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति या काल सेंटर का ही कर्मचारी गड़बड़ी या फर्जीवाड़े की सूचना दे सकता है। डीजीपी ने कॉल सेंटर में जॉब करने या कर चुके हैं युवाओं से अपील की है कि अगर उन्हें वहां गड़बड़ी फर्जीवाड़ा होने की आशंका हो पुलिस को सूचना दें। व पुलिस मुख्यालय के मोबाइल नंबर 9411112780 पर सूचना दे सकते हैं। जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। इस सूचना को वैरिफाई करते हुए उस पर कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी अशोक कुमार ने फर्जी काल सेंटर पकड़ने वाली टीम की सराहना करते हुए 25 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर पर की गई करवाई में विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मेडल देने की भी सिफारिश की जाएगी।