रुडकी। गुरु पूर्णिमा पर हरिद्वार से गंगा स्नान कर नोएडा लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हाईवे पर असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बीते बुधवार की रात करीब बारह बजे हरिद्वार से नोएडा जा रही एक कार लिब्बरहेड़ी गेट के निकट हाईवे पर असंतुलित होकर पलट गई। कार में एक महिला सहित चार लोग सवार बताए जा रहे थे। मौके से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने गश्ती पुलिस दल की मोबाइल वैन को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा हाईवे पर पलटी पड़ी कार से सभी घायलों को बाहर निकालकर 108 सेवा के माध्यम से उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। घायलों में सूरज (22) पुत्र शंकर, निवासी सेक्टर 19 ए ब्लॉक नोएडा उत्तर प्रदेश की गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एसएसआई रफत अली ने बताया कि घायलों के नाम हिमांशु, अनुराग, संजना सैनी निवासी सेक्टर 19 ए ब्लॉक नोएडा उत्तर प्रदेश हैं। जिनका उपचार रुड़की सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई हैं।