नवोदय विद्यालय समिति ने देशभर के नवोदय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पदों के लिए नवोदय विद्यालय समिति(एनवीएस) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू हो चुकी है और 22 जुलाई तक चलेगी। यहा 1,616 पदों पर भर्ती होगी। इनमें टीजीटी के 683, पीजीटी के 397, प्रिंसिपल के 12, संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन के 181 पद शामिल हैं। प्रिंसिपल के पद के लिए साठ फीसदी अंकों के साथ स्नातकोत्तर, बीएड अथवा समकक्ष योग्यता, साथ ही  15 वर्षों का अध्यापन का अनुभव अनिवार्य है। पीजीटी के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन इंटीग्रेटेड कोर्स अथवा प्रासंगिक विषय में मास्टर्स के साथ बीएड, टीजीटी के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स अथवा प्रासंगिक विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर ऑनर्स जरूरी है। प्रिंसिपल के पदों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष, पीजीटी के लिए 40 वर्ष, टीजीटी और अन्य पदों के लिए 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!