रुड़की। लक्सर कोतवाली के सिपाही नारायण सिंह और कांता प्रसाद बीती रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुबारिकपुर गांव के पास बाइक पर आ रहे दो लोगों को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। तलाशी लेने पर उनके पास 10 लीटर कच्ची शराब मिली। पुलिस उन्हें अपने साथ कोतवाली लेकर आई। पुलिस ने राजन और रवि शर्मा पुत्र कौशल कुमार निवासी डेरा कलाल लक्सर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।