चमोली। जोशीमठ नगर क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अतिक्रमण की होड़ लगी है। प्रशासन के शिथिल रवैये के कारण नगर में जगह-जगह अतिक्रमण बढ़ा है। जोशीमठ नगर के वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय के निकट बीकेटीसी और पशु चिकित्सालय की भूमि में अवैध रूप से बनाए जा रहे एक भवन को ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने ध्वस्त करा दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जोशीमठ दीपक सैनी ने बताया कि वेद वेदांग विद्यालय और पशु चिकित्सालय ने कुछ समय पूर्व एसडीएम कार्यालय में सूचना दी थी की एक व्यक्ति उनकी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रण कर निर्माण कार्य कर रहा है। बताया कि शिकायत मिलने के बाद तत्कालीन एसडीएम ने भूमि का मौका मुआयना पटवारी जोशीमठ से करवाया। जिसमें स्पष्ट हो गया कि जिस भूमि में निर्माण हो रहा है वह भूमि बीकेटीसी एवं पशु चिकित्सालय की है। जिसके बाद क्षेत्रीय पटवारी, तहसीलदार और थाना जोशीमठ की टीम ने कई बार मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से हो रहे इस अतिक्रमण को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन अवैध अतिक्रमण कर्ता दंबगई से कार्य करता रहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि जब-जब प्रशासन की टीम वहां गई, उसने कुछ समय के लिए काम रोक दिया, फिर गुपचुप काम शुरू कर दिया। बताया कि इस अवैध निर्माण कर रहे व्यक्ति को पक्ष रखने का भी पूर्व एसडीएम ने मौका दिया था लेकिन उसने अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की। कहा कि उनके द्वारा भी संबंधित अवैध निर्माण कर रहे व्यक्ति को अपनी बात रखने के लिए सोमवार को उपजिला मजिस्ट्रट के न्यायालय में हाजिर होने व तब तक निर्माण रोकने का नोटिस भी जारी किया था बावजूद इस व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण जारी रखा गया। जिसके बाद अब प्रशासन को मजबूरन यह अवैध अतिक्रमण को तोड़ना पड़ रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर सिकायत मिलते ही तत्काल कार्यवाही की जाएगी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!