क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की: होली के दिन घर में घुसकर एक युवक ने एक किशोरी से छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर पीड़िता की मां वहां पर आ गई। आरोप है कि युवक मां-बेटी को धक्का देकर वहां से फरार हो गया। घटना का विरोध करने पर आरोपित और उसके स्वजन ने पीड़ित परिवार की पिटाई भी की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी निवासी किशोरी शुक्रवार दोपहर घर में कुछ काम कर रही थी। इसी दौरान कालोनी निवासी एक युवक अजय वहां आया। आरोप है कि युवक ने आते ही किशोरी से छेड़छाड़ कर दी। आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयाय किसा। किशोरी ने जब शोर मचाया तो रसोईघर में काम कर रही उसकी मां वहां पहुंची। उसकी मां ने जब आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया तो वह मां-बेटी को धक्का देकर वहां से फरार हो गया। घटना के बाद किशोरी की मां ने घर में सो रहे पति को घटना से अवगत कराया। इसके बाद किशोरी के स्वजन आरोपित के घर पर पहुंचे और घटना का विरोध जताया। आरोप है कि यहां पर युवक के स्वजन ने पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें किशोरी के दादा, बड़ी बहन, मां और अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद पीड़िता की मां ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अजय, सावन, रितिक, और मांगाराम पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।