विधानसभा चुनाव कि हरिद्वार जिले में 11 सीटों के परिणाम 10 मार्च 2022 को घोषित हो चुके हैं विजेता विधायकों के कार्यालय पर बधाई देने के लिए समर्थकों का जमवाड़ा लगा हुआ है क्षेत्र विधायक समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ी हुई है वर्तमान विधायकों को बुलाकर समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ अपने अपने क्षेत्र में स्वागत करने मे लगे हैं
हरिद्वार जिले की 11 सीटों पर किस पार्टी को मिली जीत
भील रानीपुर- बीजेपी जीती,भगवानपुर- कांग्रेस जीती,पिरान कलियर- कांग्रेस जीती,हरिद्वार ग्रामीण- कांग्रेस जीती,हरिद्वार शहर- बीजेपी जीती,ज्वालापुर- कांग्रेस जीती,रुड़की- बीजेपी जीती,खानपुर- निर्दलीय को जीत,लक्सर-बसपा जीती,मंगलौर- बसपा जीती,झबरेड़ा-कांग्रेस पार्टियों के विधायकों ने अपने क्षेत्र में जीत का परचम लहराया है