क्राइम स्टोरी न्यूज़ ,भगवानपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश ने भारी मतों से जीत हासिल की है जिसमें कार्यकर्ताओं ने भी आतिशबाजी व मिठाई बांटनी शुरू कर दी है जगह-जगह खुशी का माहौल देखा जा रहा है
हरिद्वार जिले की भगवानपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश ने अपने देवर सुबोध राकेश को एक बार फिर पटखनी देते हुए विधायकी की कुर्सी अपने नाम की है जिसमें ममता राकेश ने 44666 और बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने 39858 मत हासिल किए हैं वहीं ममता राकेश ने देवर को पटखनी देते हुए 4808 मत अधिक हासिल कर विधायकी की कुर्सी पर अपना परचम लहराया है जगह-जगह कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है और ममता राकेश के कार्यालय पर समर्थकों का तांता लगना शुरू हो गया है क्षेत्र से ममता राकेश को बधाई दी जा रही है