विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान से शिवडेल स्कूल के चारों तरफ पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा। मतगणना के दौरान आस पास का 200 मीटर का इलाका भी सील रहेगा
क्राइम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार: विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान शिवडेल स्कूल के चारों तरफ पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा। मतगणना के दौरान आस पास 200 मीटर तक का इलाका सील रहेगा। सुरक्षा में 900 से अधिक जवान व पीएसी की दो कंपनी तैनात रहेगी। बैरिकेडिग का कार्य सोमवार को ही पूरा कर लिया गया है। विजय जुलूस निकालने पर सख्त रोक लगाते हुए डीएम व एसएसपी ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। भेल के सेक्टर एक में शिवडेल स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में 10 मार्च को जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर डाले गए वोटों की मतगणना होगी। सुरक्षा के लिए पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रहेगा। मतगणना स्थल की तरफ जाने वाले रास्तों के अलावा मतगणना स्थल में प्रवेश करने के लिए बनाए गए प्रवेश द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल में प्रवेश करने से पहले सभी प्रत्याशियों व उनके एजेंटों की तलाशी दो जगहों पर ली जाएगी।।साथ ही, किन जगहों पर प्रत्याशियों व एजेंटों के वाहन पार्क होंगे इसके लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख स्थानों को ध्यान में रखते हुए फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विधानसभावार जो क्षेत्र हैं, वहां दोबारा चेकिग होगी। जिस विधानसभा के लिए पास बना होगा उसी जगह रहने की अनुमति होगी। मोबाइल पर भी प्रतिबंधित रहेगा। कहा कि हमारा उद्देश्य है मतगणना शांतिपूर्वक और पारदर्शितापूर्ण तरीके से संपन्न हो। बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार विजय जुलूस पर पूरी तरह रोक रहेगी।