घर के बाहर बाईक छोड़नी पड़ी युवक को महंगी सुबह देखा तो मिली जलकर खाक यह घटना किसी शरारती तत्व की जताई जा रही है

सहारनपुर। नानौता क्षेत्र के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी किसान घनश्याम दास का कहना है कि हर रोज की भांति उसने सोमवार की शाम को अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। लेकिन रात्रि के समय वह उसे अंदर खड़ी करना भूल गया। पीड़ित का कहना है कि मंगलवार की सुबह जब वह घर से बाहर आया तो उसकी नजर बाइक पर गई जबकि बाईक पूरी तरह जली हुई थी। बाईक किन कारणों से जली है अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना किसी शरारती तत्व द्वारा किया जाना माना जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!